चूरू
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की लोकसभा चुनाव की लिस्ट जारी कर के एक बार फिर राजस्थान की जनता को चौका दिया है चूरु लोकसभा से सीधे किसान को लोकसभा चुनाव का टिकट दे दिया जब की इस बारे में देवेंद्र झंझडिया किसान को कोई जानकारी ही नहीं थी वो तो रोजमर्रा के काम व्यस्थ थे लिस्ट आते ही भाजपा कार्यकर्ता किसान के घर पहुंचे तब पता चला वैसे देवेंद्र झंझडिया पैरालंपिक खिलाड़ी भी है