भामाशाहों एवं आमजन से असहाय परिवार को आर्थिक सहायता करने के लिए स्थानीय निवासीयो ने कि अपील
3 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, गांव में मचा कोहराम
विगत दिनों बोलेरो पिकअप सें हो गयी थी बाइक सवार राजुलाल गुर्जर (35) की मौत
जयपुर| डिग्गी मालपुरा रोड़ पर विगत दिनों बुधवार को ओवरक्रोसिंग कर रही बोलेरो पिकअप से बाइक सवार राजु लाल गुर्जर (35) की मौके पर ही मौत हो गई, गांव सहित पुरे परिवार में शौक की लहर छा गयी| स्थानीय निवासीयों ने बताया कि मृतक राजुलाल दुदु के पालु गांव का रहने वाला था जो कई वर्षों से परिवार सहित डिग्गी मालपुरा रोड़ स्थित अचरावाला गांव में रहता था वह भेंड़ बकरिया चराकर परिवार का पालन पोषण क२ २हा था 10 दिवस पूर्व ही राजुलाल के पुत्री का जन्म हुआ था , राजुलाल के अन्य दो पुत्रीया भी है, परिवार की स्थिति अत्यन्त दयनीय होने के कारण अब स्थानीय निवासीयों ने आमजन से मृतक राजुलाल गुर्जर के परिवार को आर्थिक सहायता करने के लिए स्थानीय निवासीयो एवं भामाशाहों से अपील की है|