*ब्रेंकिंग न्यूज*
*कप्तानगंज – बस्ती*
ग्राम पंचायत ओझागंज में पति – पत्नी के आपसी मतभेद के चलते पति सर्वेश शर्मा ने लगाई फांसी
फांसी लगने की सूचना पर ओझागंज में पहुंची कप्तानगंज पुलिस एवं फोरेंसिक टीम
मृतक सर्वेश की लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुटी कप्तानगंज पुलिस एवं फोरेंसिक टीम
पत्नी के कार्यों से मृतक पति सर्वेश शर्मा रहता है परेशान – पीड़ित परिवार
मृतक सर्वेश शर्मा की हर्रैया थाने के अन्तर्गत खैरी गांव में हुई थी शादी
पीड़ित परिवार ने कप्तानगंज थाने में तहरीर देकर पीएम कराने एवं जांच की किया मांग
बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ओझागंज में सर्वेश शर्मा के फांसी लगाने से जुड़ा मामला ।