शाहजहाँपुर अपडेट……
कोलाघाट पुल के नीचे बारिश की वजह से हुई दलदल में फस रही हैं गाड़ियाँ…….फसी गाड़ियों को ट्रेक्टर में बांधकर व ग्रामीणों की मदद से निकाला जा रहा है, ट्रेक्टर चालक गाड़ी निकलवाने के एवज में वसूल रहे हैं मनमाना किराया वहीं जब दलदल में फसे हुए वाहन चालकों से बात की गयी तो उन्होंने बताया की उन्हें प्रशासन व शासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पर रही है प्रसाशन को मिट्टी व ईंट डालकर रास्ते को सही कराना चाहिए
राहगीरों में सरकार व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है