A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

भोजपुरी दबंग सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग से लगभग बाहर,मुम्बई हीरोज से हारी।

भोजपुरी दबंग सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग से लगभग बाहर,मुम्बई हीरोज से हारी।

सीसीएल 2024 के एक अहम मुकाबले में आज भोजपुरी दबंग्स जीजान से लड़े । लेकिन इस मेहनत के बावजूद पिछले साल की रनरअप टीम इसबार ख़िताबी दौड़ से बाहर हो गई है । टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भोजपुरी दबंग्स को आज का मैच जितना बेहद जरूरी था लेकिन मैच के आखिरी पलों में टीम दबाव को नहीं झेल पाई और एक बेहद रोमांचक मैच में मुम्बई हीरोज के हाथों मात्र 1 रन के अंतर से मैच गंवा बैठी । टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भोजपुरी दबंग्स को यह मैच आवश्यक रूप से जितना था और इस बात को भारत राइजिंग के भोजपुरी दबंग्स ने गम्भीरता से लेते हुए शानदार खेल दिखाया और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भोजपुरी दबंग्स ने मुम्बई हीरोज को आज 5 विकेट निकालकर 95 रन पर रोक दिया । फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए अंशुमान राजपूत के शानदार 51 रनों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए । और इस तरह से मुम्बई हीरोज को पहली पारी के आधार पर 6 रनों की बढ़त मिल गई । फिर शुरू हुई मुम्बई हीरोज कि दूसरी पारी । अपनी दूसरी पारी में मुम्बई हीरोज ने मोमेंटम ही नहीं पकड़ पाई, और असगर खान, प्रवेश लाल यादव और आदित्य ओझा की शानदार गेंदबाज़ी के सामने मुम्बई हीरोज की पूरी टीम 6 विकेट गंवाकर 92 रन बनाकर ठहर गई । इस तरह से मुम्बई हीरोज ने भारत राइजिंग के भोजपुरी दबंग्स के सामने जीत के लिए 99 रनों का टारगेट रखा । भोजपुरी दबंग्स के विकेटकीपर अंशुमान राजपूत ने शानदार कीपिंग करते हुए कुल तीन बल्लेबाजों को स्टम्प और एक बल्लेबाज को कॉट बिहाइंड आउट किया । भोजपुरी दबंग्स ने मुम्बई हीरोज से मिले 99 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी क्रम में ओपनिंग करने के लिए कप्तान प्रवेश लाल यादव के साथ असगर खान आए और फिर उन्होंने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई । एक बड़े टारगेट का पीछा करते हुए प्रवेश लाल ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाकर राजा विरवानी की गेंद पर कैच थमा बैठे। इसके ठीक बाद मुम्बई हीरोज की तरफ से गेंदबाज अपूर्व लाखिया ने भोजपुरी दबंग्स को लगातार दो झटके देकर संकट में डाल दिया । फिर आखिरी में अंशुमान राजपूत ने एकबार फिर संकट मोचक की भूमिका निभाते हुए 20 गेंद में शानदार 43 रनों की जबरदस्त पारी खेली । लेकिन उनका यह योगदान टीम को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुआ । हैदराबाद में हुए इस मैच में भोजपुरी दबंग्स को सपोर्ट करने के लिए खूबसूरत अभिनेत्री ब्रांड एम्बेसडर पाखी हेगड़े, आम्रपाली दुबे व अन्य अभिनेत्रियां भी मौजूद रहीं ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!