
लोकसभा चुनाव को देखते हुए अर्धसैनिक बल, पुलिस ने गुरसरांय व ग्रामीण क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]गुरसरांय (झांसी)। लोकसभा चुनाव 2024 और आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस के कुशल निर्देशन में अर्धसैनिक बल और गुरसरांय, गरौठा पुलिस ने डिप्टी एसपी गरौठा रामवीर सिंह व थाना प्रभारी गुरसरांय इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार अवस्थी ने भारी पुलिस बल के साथ गुरसरांय नगर के प्रमुख मार्गों चौराहों भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में शस्त्र बल के साथ फ्लैग मार्च किया। गुरसरांय में लग रहा था कि प्रशासन अपनी आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पूरी तरह एक्शन मोड़ पर आ गया है पुलिस का यह फ्लैग मार्च खासतौर से अति संवेदनशील गुरसरांय के साथ-साथ गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम अस्ता, कुरैठा सहित कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते देखा गया उधर दूसरी ओर थाना प्रभारी गुरसरांय इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार अवस्थी ने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले अभी तक कई दर्जनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर तेजी के साथ जहां विधिक कार्यवाही की गई है वहीं दूसरी ओर हर गांव, हर, वार्ड क्षेत्र में पुलिस ने अपना खुफियातंत्र तेज कर समाज में किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों की तलाश के साथ साथ उन पर तेज निगाहें रखी जा रही है आज पुलिस गश्त के साथ भारी संख्या में आईटीबीपी सुरक्षा बल के जवान और गुरसरांय पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च को बहुत ही उत्साह के साथ गुरसरांय व क्षेत्र के लोग देखते नजर आए गुरसरांय थाना से सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रमाकांत सिंह, प्रवीण कुमार, जगत नारायण, कांस्टेबल धर्मेन्द्र द्विवेदी, सुधांशु, राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल और पुलिस बल मौजूद रहा।
संवाददाता_मुकेश कुशवाहा की रिपोर्ट