रायडीह। मवेशी लदे पिक अप को पुलिस ने किया जब्त वाहन मालिक एवं वाहनचालक पर किया गया प्राथमिकी दर्ज।जब्त पशुओं को ग्रामीणों के बीच दिया गया जिम्मेनामा पर।रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बतलाया की हमें गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी की सारंगसोर एवं केराडीह के रास्ते से पशु लोड़ पिक अप गाड़ी जा रहा हैजिसमें क्रूरतापूर्ण गौवंशीय पशु ले जाया जा रहा इस बात की जानकारी के पुलिस के द्वारा गस्ती किया गया तथा चैनपुर रोड में कटकन्या मोड़ के पास पुलिस रुक कर गाड़ी का इतंजार करने लगी काफी देर इन्तजार करने के बाद पुलिस ने तेज गति से आते हुए एक पिक अप वाहन को आते देखा जिसके ऊपर टमाटर का कैरेट लगा हुआ था। वाहन चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी को छोड़कर भागने लगा पुलिस के द्वारा काफी दूर पीछा किया गया लेकिन अंधेरे का फ़ायदा उठा कर वाहन चालक भाग गया। पुलिस के द्वारा देखा गया की गाड़ी में कुरुरता पूर्वक 12 पशुओं को लोड किया गया तथा वंही पशुओं का चारो पैर को रस्सी से बांध दिया गया है। पुलिस के दवारा रात्रि में ही गाडी को थाना लाया गया जंहा पिक अप में लदे सभी पशुओ को उतारने के बाद पशु चित्सक को बुलाकर सभी का इलाज करा कर ग्रामीणों के बीच जिम्मेनामा पर बांट दिया गया।