दूदू जिले के उपखंड फागी के ग्राम पंचायत लसाड़िया में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान 101 शिकायत आई । जिला कलेक्टर ने 73 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बाकी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान पट्टे, पानी,सड़क निर्माण ,नाली निर्माण, अतिक्रमण,आदि शौचालय का भुगतान जैसी शिकायतों को 1 महीने के अंदर निस्तारण के लिए अधिकारी को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान अधिक जिला कलेक्टर दूदू, उपखंड अधिकारी फागी, तहसीलदार फागी , नायब तहसीलदार निमेडा, गिरदावर, पटवारी ,विकास अधिकारी फागी, सरपंच ,ग्राम विकास अधिकारी लसाडिया ,समाज कल्याण अधिकारी ,पीडब्ल्यूडी Aen,बिजली विभाग Aen, doit से सूचना सहायक आदि अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Less than a minute