संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
रमना प्रखंड से
के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि पूजा धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य रुप से नीचे बाजार स्थित शिवबाला मंदिर,श्री सीताराम मानस मंदिर,बाजार स्थित दुर्गा मंदिर,सुखदा नदी स्थित शिव मंदिर, चुंदीश्वर नाथ पहाड़ी मंदिर सहित अन्य शिवालयों में महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया।वही सुखड़ा नदी स्थित शिव मंदिर व चुंदीश्वर नाथ पहाड़ी मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की तरह मेले का आयोजन किया गया।
जिसमे सैकड़ो श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना कर मेले का लुप्त उठाया। इस अवसर पर मंदिरो को फुल व डेकोरेशन से भब्य रूप से सजाया गया। वही शिवाला मंदिर के तत्वधान में पूजा पाठ हवन के बाद वृंदावन से कलाकारों के द्वारा भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में शिव पार्वती आदि के भेष के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया। शोभा यात्रा नीचे बाजार से सब्जी बाजार मुख्य सड़क होते पुनः
नीचे बाजार सिवाला मंदिर पहुंचकर शोभा यात्रा समाप्त हुवा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बिट्टू कुमार,संतोष प्रसाद,संजय गुप्ता,मुन्ना प्रसाद,कृष्णा प्रसाद,सुमित कुमार,राहुल कुमार,रविंद्र प्रसाद, पंकज कुमार,अभिषेक सोनी,अर्जुन कुमार,गोलू कुमार,रोहित कुमार,बबुई गुप्ता,सहित अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई। वही भागोडीह पंचायत अंतर्गत पहाड़ी मंदिर चुंदेश्वर नाथ के प्रांगण में महाशिवरात्रि के दिन विशेष पूजा पाठ की गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संतोष साह,गुलाबचंद साह,फकीरा साह,अवधेश साह,विष्णु देव प्रजापति,नंद कुमार प्रजापति, प्रमोद कुमार सिंह,एस कुमार सिंह कुशवाहा, सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।