जयपुर ग्रामीण
सामोद के निकट महारकलां स्थित प्राचीन मालेश्वरनाथ मन्दिर में महाशिवरात्रि पर श्रद्धा का सैलाब उमड पडा़।
मौके पर पहुंचे थाना अधिकारी धर्म सिंह ने व्यवस्था संभाली और श्रद्धालुओं की कतार लगवाकर दर्शन कराये।श्रद्धालुओं ने मलेश्वर नाथ के दर्शन कर दूध व जल से अभिषेक किया।
पूजा अर्चना के दौरान शिवलिंग पर गाजर,,धतूरा, बेर, बेलपत्र आदि चढ़ा कर मन्नात। महिलाओं ने महाशिवरात्रि का उपवास रखकर कथा सुनी। पुजारी महेश व्यास ने बताया कि एक क्विंटल फूलों से मलेश्वर नाथ की झांकी सजाई। भोग आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम में देर रात तक सत्संग के तहत भजनों का आयोजन हुआ । महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को महार, सामोद सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली श्रद्धालुओं ने शिव का दूध व जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना की । ऐतिहासिक शिव मंदिर में शिवरात्रि पर पुजा का विशेष महत्व है।