सिद्धार्थनगर. जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना बांसी क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना बांसी क्षेत्रान्तर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनखर, मॉडल प्राइमरी स्कूल सूपाराजा, तिलक इण्टरमिडिएट कालेज बांसी, प्राथमिक विद्यालय बैदौलीकला मिठवल का निरीक्षण कर विद्यालय प्रबंधन/प्रधानाचार्य से वार्ता कर मानक के अनुरूप आवश्यक संसाधनों, मूलभूत व्यवस्थाओं की व्यवस्था हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पोलिंग बूथो पर मतदाता सूची भी पढ़ा गया, यदि सूची में किसी का नाम नहीं है तो फॉर्म 06 भरकर अपना पंजीकरण अवश्य करा ले जिससे मतदाता सूची में नाम जुड़ सके। मौके पर उप जिलाधिकारी बांसी कुणाल व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Less than a minute