

—
वंचित वर्गो के लिए आउटरीच कार्यक्रम अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बुधवार को प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण(पीएम सूरज) पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से 01 लाख लाभार्थियों को ऋण राशि का वितरण उनके खातों में किया गया। इस अवसर पर अशोकनगर के एनआईसी कक्ष में चंदेरी विधायक श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी,मुंगावली विधायक श्री बृजेन्द्र सिंह यादव,कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी,अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन,सांसद प्रतिनिधि श्री तीर्थनारायण शर्मा,श्री अशोक पाटनी सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।