A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशहरदोई

टडियावां पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

हरदोई जिले के टडियावां पुलिस ने गोपामाऊ मे अर्ध सैनिक बल के साथ संवेदनशील इलाकों में निकाला फलैग मार्च

टडियावां पुलिस ने रमजान, होली पर्व व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी के आदेश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने संवेदनशील इलाके में अर्धसैनिक बल के साथ पैदल गश्त कर लोगों के दिलों से डर का भाव निकाला।

समस्त ग्रामवासियों को अलाउंसमेंट के माध्यम से औपचारिक रूप से भी जानकारी दी गई कि आगामी रमजान, होली पर्व व सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 में किसी के द्वारा कोई भी अफवाह या शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह ने बताया कि त्यौहारों में खलल डालने की रोकथाम और आमजन को भयमुक्त होकर मतदान में शामिल होने व असामाजिक तत्वों को चेतावनी का संदेश देने के लिए पैदल मार्च कराया गया है। आगामी त्योहार और लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स की व्यवस्था की गई है। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर वायरल करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पैनी होगी टडियावां पुलिस की नजर, हर क्षेत्र में ड्रोन से हवाई निगरानी की तैयारी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!