
सीकर. 31 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे अटल सेवा केंद्र, मोटलावास में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीकर कर्नल बिजेंद्र सिंह महला ने बताया कि इस शिविर में सभी पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं अपनी समस्याएं लेकर पहुंच सकते हैं और अपनी समस्याओं का मौके पर ही निवारण करवा सकते हैं। सभी पूर्व सैनिक अपने साथ पीपीओ, डिस्चार्ज बुक व बैंक पास बुक साथ लेकर आयें।





