A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024उत्तर प्रदेशकौशाम्बीताज़ा खबर

महिलाएं मनचलों से न घबराएं‌! मुश्किल में 1090 व 112 पर करें कॉल-पुलिस

 

मिशन शक्ति’ के तहत महिला बीट आरक्षियों ने गांव-कस्बा व स्कूल के समय भ्रमणशील रहकर महिलाओं/बालिकाओं/एवं छात्र-छात्राओं को नारी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

कौशाम्बी। महिलाओं की सुरक्षा,व सम्मान के लिए चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में गुरुवार को जनपद के महिला थाना सहित मंझनपुर व कड़ाधाम थानों की महिला बीट आरक्षियों ने शक्ति दीदी, मिशन शक्ति के तहत स्कूल-कॉलेज सहित मुख्य मार्गं, चौराहा व बाजारों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें महिला पुलिस कर्मियों ने छात्र-छात्राओं बालिकाओं एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा व साइबर सुरक्षा,सम्बन्धी जानकारी देते हुए जागरूक किया। तथा महिला पुलिस कर्मियों ने बताया कि महिलाओं को इसका सदैव एहसास होना चाहिए कि कहीं भी आते-जाते यदि रास्ते में अथवा कार्यस्थल या फिर घर के आस-पास कहीं कोई मनचला आपको परेशान करे तो घबराए नहीं ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तुरंत 1090 व 112 पर कॉल करके सूचना दें तत्काल कार्यवाही की जाए

गी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!