
ग्राम पंचायत कानसर में सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक दमा रोगियों के लिए शिविर का आयोजन किया गया ! डॉक्टर रविंद्र गोदारा ने बताया कि गांव कानसर की श्री वासुदेव गौशाला में नवग्रह अशोक वाटिका संस्थापक वैद हंसराज स्वामी माधोसिंघाना वाले ने अपनी सेवाएं दी शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस मौके रवि गोदारा, नरेश गोदारा, राजेश गोदारा, धर्मपाल सोनी प्रहलाद खीचड़ आदि ग्रामवासी मौजूद रहे