शाहाबाद,हरदोई। पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 26 फरवरी को थानाक्षेत्र के एक गांव से एक युवक किशोरी को शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। युवक थानें पर दर्ज धारा 376डी,366,363, 504 व 506 के तहत वांछित चल रहा था। कोतवाल राजदेव मिश्रा ने बताया कि पुलिस की टीम ने मामले वांछित चल रहे आरोपी हरिनाम (22) पुत्र श्रीकृष्ण निवासी सुजनियापुर को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा, एस आई अमित सिंह, एस आई अंगद सिंह, एस आई यूटी रणजीत चौधरी, कास्तेवाल राहुल कुमार थाना शाहाबाद क्षेत्र में पाली तिराहा से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया। और दूसरे आरोपी की तलाश जारी।
2,503 Less than a minute