जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के लगाए अतिक्रमण के लिए काटे
– कमिश्नर द्वारा लगाया 15 फीट ऊंचा नीम का पेड भी काटा आयुक्त
बनखेडी।
विश्व पर्यावरण दिवस पर बनखेडी की नगर परिषद द्वारा अनोखा कारनामा कर दिया। लगभग तीन वर्ष पहले अंकुर अभियान के तहत बनखेडी दहलवाडा रोड की ओल नदी पर वृक्षारोपण को नष्ट कर वहां पर लोगों को विस्थापित करने के लिए हरे भरे पेड काटकर अतिक्रमण कराया जा रहा है। लोगों ने तार फैसिंग के अंदर घुसकर बकायदा कब्जा कर निर्माण करना शुरू कर दिया है। इस संबंध मे नगर परिषद कार्यालय मे लिखित सूचना और जिला कलेक्टर को भी सूचित किया गया है। लेकिन अभी तक न तो अतिक्रमण होना रुकवाया है और न ही पेड काटने का प्रकरण बनाया गया है ।
अंकुर अभियान के तहत हुआ था वृक्षारोपण
तीन वर्ष पहले अंकुर अभियान के तहत तीन वर्ष पहले वृक्षारोपण हुआ था। इस वृक्षारोपण परिसर का नाम नमो उपवन रखा गया था। जिसमें वृक्षारोपण करने के लिए तत्कालीन सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक ठाकुरदास नागवंशी, संभागीय आयुक्त माल सिंह, एसडीएम नितिन टाले सहित बडी संख्या मे लोग आए थे। उसमें नगर परिषद द्वारा सैकड़ों पौधे रोपे गये लेकिन सभी सूख गये। बाद मे नगर प्रस्फुटन समिति और सामाजिक संगठन द्वारा रोपे गये पौधों पर लगभग 12 पौधे नीम के लगे जो लगभग 15 फीट ऊंचे हो गये थे। जिन्हें काट दिया गया।
नगर परिषद की लापरवाही या कब्जा करवाने की शह –
इस संबंध मे जब शासन की योजना अनुसार वृक्षारोपण को आरक्षित भूमि अतिक्रमण की सूचना सीएमओ संतोष रघुवंशी को दी तो उन्होंने कहा कि इस संबंध मे आप नगर परिषद अध्यक्ष से बात करे। मै कुछ नहीं कर सकता हूं। वही नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी ने कहा कि उनको विस्थापित कर रहे है। जिनको विस्थापित किया है वो दूसरी जगह नहीं जाना चाहते है। इसलिए उनको यहा जगह दी है।
मुझे आपके माध्यम से जानकारी मिली है। मामला गंभीर है मै कार्यवाही करती हूं। – सोनिया मीना, जिला कलेक्टर, नर्मदापुरम