- न्यूज चैनल : वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
न्यूज रिपोर्टर : अमित ठाकुर ( रायसेन )
जिला : रायसेन (मध्यप्रदेश )
दिनाँक : 16/06/2024रायसेन – शेर के भय से मुक्त हुए क्षेत्र-वासी।
पिछले लगभग 6 महीने से रायसेन के आसपास के क्षेत्र में बाघ का आतंक फैला हुआ था पिछले दिनों पालतू पशुओं के साथ साथ कुछ लोगों को भी बाघ ने अपना शिकार बनाया था ।
जिस कारण रायसेन के आस पास ग्रामीण क्षेत्र में
भय का माहौल व्याप्त था अंततः प्रशासन को कार्यवाही करनी पड़ी और वन विभाग की टीमें गढ़ित की गई जिसमें बड़ी संख्या में वन विभाग की रेस्क्यू टीम के साथ 5 हाथियों को भी शामिल किया गया , और एक लंबे सर्च अभियान के उपरांत वन विभाग के अमले को बाघ का रेशक्यू करने में सफलता मिली ।
बाघ को रेशक्यू कर सतपुड़ा के जंगलों में छोड़ा गया , जिससे क्षेत्र वासियों ने ली चेन की सांस ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें ।
https://youtube.com/@amitthakurnewschannel?si=HfUdd7ld09FJ_RiU
Email : iamamit38@gmail.com
Contact number: 9893837900
🙏🙏 धन्यवाद 🙏🙏