लकड़ी के कारखाने में चोरी, दी गई तहरीर
लालगंज, प्रतापगढ़। लकड़ी के कारखाने से आरोपियो द्वारा वेशकीमती खिड़की दरवाजा तथा चीरी हुई लकड़ी के चोरी किये जाने को लेकर पीडित ने लीलापुर पुलिस को तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के सिंधौर निवासी मुकुन्द वर्मा पुत्र रामखेलावन ने मंगलवार को पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती पहली जुलाई को वह रात करीब साढ़े आठ बजे घर जा रहा था तो देखा कि उसके कारखाने पर कुछ संदिग्ध लोग लाठी लेकर बैठे थे। पीड़ित का कहना है कि उसके गांव से लकड़ी का कारखाना तीन किलोमीटर दूर है। अगली सुबह जब वह कारखाने पर पहुंचा तो वहां से तीन दरवाजा, दस खिड़की, पांच गेट व चीरी हुई लकड़ी गायब मिली। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कारखाने से हजारों की कीमती लकड़ी के चोरी किये जाने को लेकर तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह का कहना है कि घटना की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।