पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक का आयोजन
अनूपगढ़,
जिला कलक्टर श्री अवधेश मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को पेंशन प्रकरणों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित हुए।
बैठक में जिला कलक्टर द्वारा जिले में पेंशन के वार्षिक सत्यापन से वंचित पेंशनर्स की समीक्षा के अन्तर्गत विकास अधिकारी घड़साना को पेंशन का वार्षिक सत्यापन सबसे कम रहने पर एक सप्ताह में शत प्रतिशत वंचित पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन करवाने हेतु निर्देशित किया गया। विकास अधिकारी रायसिंहनगर एवं श्रीविजयनगर को वार्षिक पेंशन सत्यापन कम होने पर एक सप्ताह के भीतर वार्षिक सत्यापन पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। समस्त उपखण्ड अधिकारी को शहरी क्षेत्र में पेंशन सत्यापन से वंचित पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। दिव्यांग श्रेणी के पेंशनर्स जो वार्षिक सत्यापन से वंचित हैं, उनका प्राथमिकता से संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी वार्षिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर द्वारा समस्त विकास अधिकारी को पेंशनर्स के जनआधार में बैंक खाते के गलत दर्ज होने के कारण पेंशनर्स को आ रही समस्या के समाधान के लिये उपलब्ध सूची अनुसार संबंधित पेंशनर्स का बैंक खाता जनआधार में सही करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर ने जिले में पोस्ट ऑडिट पेंशन सत्यापन के लम्बित नये पेंशन के प्रकरणों का सत्यापन एक सप्ताह में करने हेतु समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिये। पेंशन के प्राप्त नये आवेदनों का दैनिक आधार पर प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए निर्धारित समय सीमा में सत्यापन किये जाने के लिये समस्त विकास अधिकारी को निर्देश दिये ताकि भविष्य में पोस्ट ऑडिट के पेंशन सत्यापन के प्रकरण लम्बित न रहे।
उन्होंने कहा कि जिले में पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित न रहे, इस संबंध में समस्त उपखण्ड अधिकारी को ग्राम पंचायतवार शेड्यूल बनाकर पात्र लोगों का सर्वे के माध्यम से चिन्हिकरण कर ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन करवाकर वंचित लोगो का पेंशन में आवेदन व सत्यापन करवाये जाने के लिये निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम श्री अजीत गोदारा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता से श्री रोशनलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।