A2Z सभी खबर सभी जिले कीमंडलामध्यप्रदेश

2019/20/ में वन विभाग द्वारा ग्राम झीना में कराई गई सूरज कूप निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है बीसो लाख रुपए खर्च होने बाद कूप में लगाए गए एक भी पौधा नही दिखाई दे रहा आखिर कहां गया पौधा क्या वन कर्मियों के मिली भगत हुआ गायब पौधा रोपड़ हुआ था या नहीं या फिर नाम के लिए बनाया गया सूरज कूप

मंडला वन कर्मी और वन अधिकारियों के मिली भगत से भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया सूरज कूप निर्माण

मंडला जिले के वन परिक्षेत्र मोहगांव वन मंडल मंडला के अंतर्गत आने वाले वन ग्राम झीना में वन विभाग द्वारा 2019/20/ में सूरज कूप का निर्माण किया गया था जानकारी के अनुसार जिसमे लगभग 20 हजार वृक्षारोपण रोपे  जाने व लोहे के जाल से बाडा बनाने  का प्रावधान था लेकिन कूप निर्माण के नाम पर  बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है ना ही पौधे दिखाई दे रहे हैं न ही रुंधा हुआ बाड़ा दिखाई दे रहा है आखिर कहां गई पौधा रोपण का पैसा आपको बता दें अगर जिम्मेदार अधिकारी व जिला प्रशासन संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच करें तो मोहगांव ब्लॉक के कई क्षेत्रों में बड़े बड़े भ्रष्टाचार उजागर होने लगेंगे सरपंच से लेकर पंच तक कोई भी सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त है ग्राम झीना में सूरज कूप निर्माण के नाम पर वन कर्मी  द्वारा सरकारी पैसों का बड़ा हेर फेर किया गया है

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!