A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमहाराष्ट्रमौसम

नागपुर

पिछले दो दिनो से नागपुर शहर मे बारिश हो रही है। जिस कारण बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गये है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश होने का अनुमान जतया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी तथा शनिवार को शहर मे हुए बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने नागपुर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रो के सभी स्कूल-कालेजो मे 22 जुलाई सोमवार को अवकाश की घोषणा कर दी है। जिलाधिकारी ने इसको लेकर अधिसूचना जारी की है। पिछले 24घंटे मे 309 एमएम बारिश होने की जापकारी है। शनिवार के बारिश से वाठोडा बेसा बेलतारोडी हुडकेशवर पिपला आदि क्षेत्र जलमग्न हो गये। कई घरो मे पानी घुस गया। विदर्भ के कई जिलो मे हजारो हेक्टेयर क्षेत्र मे फसलो का नुकसान हो गया। शनिवार को हुई बारिश से शहर के निचले इलाको मे पानी भर गया। क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार नागपुर सहित अमरावती भंडारा चंद्रपुर गढचिरोली गोंदिया जिलो के कुछ जलग्रहण क्षेत्रो मे और जलाशयो के आसपास इलाको मे मध्यम बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!