
एसडीएम ने राजस्व महा अभियान की समीक्षा ली
मां
जुन्नारदेव, संवाददाता सोनू उईके
एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर ने आज तहसील कार्यालय के सभागार में सभी पटवारियों की बैठक ली ओर उन्हें विभागीय निर्देश दिए जिसमें राजस्व महा अभियान 2.0 के अभिलेख दुरुस्ती, ई-केवाईसी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, नामांतरण, नक्शा सुधार,बंटवारा, राजस्व संबंधी सभी प्रकरण आरसीएमएस में दर्ज कराए ओर राजस्व प्रकरणों में शत् प्रतिशत कार्य करें। ओर इस महा अभियान का प्रचार प्रसार कर जनता को लाभान्वित करें। इस दौरान नवागत प्रभारी तहसीलदार राजेन्द्र तेकाम,नायब तहसीलदार मलय वाजपेई, एवं आर आई व पटवारी उपस्थित थे।