
सीकर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर परिषद सीकर द्वारा शहर के सभी वार्डों एवं स्कूलों में नुक्कड़ नाटक व कठपुतली नाटक कार्यक्रम के माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस कठपुतली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सफाई व्यवस्था का कैसे ध्यान रखना है, इसके माध्यम से यह संदेश दिया गया की बीमारियों से बचना है तो सफाई रखना जरूरी है, गंदगी ना फैलाएं कचरा कूड़ा दान में ही डालें। कचरा अलग-अलग कचरा पात्र में रखें, गीला कचरा हरे कचरा पात्र में और सूखा कचरा नीला कचरा पात्र में ही डालें।