
गडहनी। विगत 29 जुलाई 1995 के बाद सोमवार को पहली बार गडहनी प्रखण्ड का स्थापना दिवस प्रखण्ड प्रमुख बिनोद सिंह यादव के पहल पर धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन, जिला परिषद सदस्या कविता कुमारी, अध्यक्ष जिला पार्षद आशा देवी, बीडीओ अर्चना कुमारी, सीओ दीपा कुमारी प्रखण्ड प्रमुख बिनोद सिंह यादव, अगिआंव प्रखण्ड प्रमुख मुकेश यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं अतिथि सम्मान के साथ किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने प्रखण्ड स्थापना काल के इतिहास को बताते हुए कहा कि प्रखण्ड का स्थापना के लिए किस तरह संघर्ष किया गया यह भुलने वाली बात नही है।
वहीं संघर्ष समिति के ललन पाण्डेय, ललन सिंह, राजेन्द्र चन्द्रवंशी, गोपाल सिंह सहित अन्य सदस्यों के प्रति आभार जताया साथ ही इसके लिए उन्हे ससम्मानित करते हुए उनका धन्यवाद किया।वहीं मंच का संचालन कर रहे भाई अरूणेश ने शेरो शायरी से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जिस तरह जानता ने आज से 29 साल पहले आन्दोलन कर के लाठी डंडे खाने के बाद इस गड़हनी ब्लॉक का शिलान्यास करवाया था हम उन क्रांतिकारी को लाल सलाम कर अभिवादन करते हैं। और गडहनी की जनता को विश्वाश दिलाते हैं की हम और हमारी पार्टी हमेशा जनता के साथ खडी रहेगी।
इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अगिआंव अनिल कुमार, गडहनी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार, अगियांव प्रखण्ड प्रमुख मुकेश यादव, उपाध्यक्ष लालबिहारी यादव, इमरान अहमद उर्फ सोनु, अमजद हुसैन, अकबर अली, राम बचन सिंह, अक्षयवट ओझा, श्याम कुमार मिश्र, बीडीसी सदस्य हरेन्द्र यादव, पूर्व उपप्रमुख धर्मेन्द्र सिंह, मुना शर्मा, मोहन राम, राधेश्याम प्रसाद, मुखिया सुनील पाल सहित सैंकडों प्रखण्ड वासी उपस्थित थे।