हजारों श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक
झारसुगुड़ा पवित्र सावन माह की तीसरी सोमवारी पर शहर के आराध्य देवाधी देव महादेव के पवित्र व सिद्ध झड़ेश्वर धाम में सुबह 4:00 बजे से ही बाबा की पूजा व जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 4:00 बजे मंदिर का पठ खुलते ही पूरा वातावरण बोल बम व हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा। सुबह की पूजा व आरती के बाद शिव भक्तों ने बारी बारी से बाबा झाड़ेश्वर की पूजा अर्चना की वही ईद नदी से पवित्र कावड़ लेकर झाड़ेश्वर बाबा का जला भिषेक करने पहुंचे कांवरियों ने भी पूरी श्रद्धा के साथ बाबा की पूजा अर्चना कर अपने व परिवार की खुशहाली की कामना की। सावन की तीसरी सोमवारी को ध्यान में रखते हुए झड़ेश्वर विकास परिषद में व्यापक प्रबंध किए थे, ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन पूजा में कोई परेशानि ना हो। वही मंदिर परिसर में बने मंच पर रात से लेकर सोमवार शाम तक शहर की विभिन्न भजन मंडलों द्वारा बाबा की स्तुति में भजन गाए जा रहे थे। मंदिर के बाहर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा खीर प्रसाद का वितरण किया गया। झाड़ेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए। पुलिस प्रशासन ने मंदिर के अंदर व बाहर पुलिस की तैयारी तैनाती कर दी थी। इसी तरह झारसुगुड़ा शहर के प्रसिद्ध पांडेश्वर मंदिर में भी सैकड़ो शिव भक्तों ने पांडेश्वर बाबा की मंदिर पूजा अर्चना व जिला अभिषेक किया जला भिषेक किया। सुबह से ही शिव भक्ति मंदिर से लेकर बाहर तक लाइन में लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना व दर्शन में कोई असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए थे।