A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

नवोदय विद्यालय आलोट में करियर मार्गदर्शन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुवा|

रतलाम- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में व्यक्तित्व विकास एवं करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम एसडीएम श्री सुनील जायसवाल के मुख्य आतिथ्य, विकासखंड शिक्षाधिकारी सुश्री निर्मला कमले एवं प्राचार्य श्री कपिलेन्द्र निगम के विशेष आतिथ्य तथा नवोदय प्राचार्य श्री शांतिलाल तेली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्राचार्य श्री शांतिलाल तेली, उपप्राचार्य श्रीमती सुचिता खुराना, वरिष्ठ शिक्षक श्री हेमंत जाटव एवं श्री राजाराम चौधरी द्वारा किया गया। करियर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीईओ सुश्री कमले द्वारा विद्यार्थियों को पी.एस. परीक्षा एवं उसमें सफलता प्राप्त करने के तरीके बताए जबकि कन्या विद्यालय प्राचार्य श्री निगम द्वारा व्यक्तित्व विकास एवं विद्यार्थी जीवन में रहन-सहन के साथ अपने व्यक्तित्व को निखारने पर प्रकाश डाला। विद्यालय प्राचार्य श्री एस.एल. तेली ने विद्यालय के पीएम श्री में उन्नयन के साथ विद्यालय की गतिविधियों को विस्तार से बताया।

एसडीएम श्री सुनील जायसवाल द्वारा नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उनके ग्रामीण परिवेश की सराहना कर उन्हें नवोदय विद्यालय के शिक्षण एवं सुविधाओं का उचित उपयोग करने एवं विद्यालय पुस्तकालय के साथ शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने का मंत्र प्रदान किया। अतिथियों द्वारा विद्यालय पुस्तकालय, भोजनालय व्यवस्था एवं कार्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय व्यवस्था की सराहना की। साथ ही विद्यालय के 40 विद्यार्थियों द्वारा संकुल स्तरीय गतिविधियों से प्रारंभ कर नेशनल लेवल तक पहुँचने वाले 2 विद्यार्थी अक्षरा निनामा (एथलेटिक्स) एवं गौरव पाटीदार (व्हालीबाल) की विशेष सराहना करते हुए समस्त खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षको श्री परवेज खान एवं पदमिनी मोहन्ता को प्रोत्साहन प्रदान किया। साथ ही विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम कला शिक्षक श्री मेघराज मीणा के द्वारा संपंन्न करवाया गया।

कार्यक्रम संचालन श्री मनोज जोशी द्वारा किया गया। आभार उप प्राचार्य श्रीमती सुचिता खुराना ने माना। कार्यक्रम में विद्यालय के सी एस श्री मुकेश नागर एवं श्री रामसिंग राणावत,श्री रामचरण अंकेल का सराहनीय योगदान रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!