मऊगंज जिले के जनपद पंचायत नईगढ़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिरती (हटवा सेंगर) में प्रधानमंत्री सड़क से साहू बस्ती की ओर जाने वाले पहुंच मार्ग का आलम यह है कि वहां का रास्ता जल भराव के कारण दिखाई नहीं देता है। उसी रास्ते से होकर के ग्रामीणों का आवागवन जारी है।
ग्रामीणों के द्वारा विगत कई वर्षों से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नईगढ़ी एवं कलेक्टर महोदय को सड़क निर्माण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ।सड़क का निर्माण न होने के कारण साइकिल से भी निकलना संभव नहीं है।
स्कूली बच्चों को कीचड़ एवं पानी से होकर गुजरना पड़ता है। यदि किसी भी व्यक्ति को इमरजेंसी एम्बुलेंस बुलवाना हो तो वहां पहुंचना असंभव है। इस मार्ग पर बारिश के दिनों में चलना खतरों से खाली नहीं है। इस मार्ग में चलते हुए ग्रामीण जन इस कीचड़ से भरे हुए दलदल में गिर तक जाते हैं।