
हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, एक अभियुक्त गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
आरा/गडहनी। गडहनी थाना क्षेत्र के अंगियाव गांव निवासी सागर कुमार पिता चंद्रमा महतो जो की एक सीएसपी संचालक भी है को बाइक सवार तीन अपराधियों ने कमर के पास एक गोली मार दी। सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां घायल का इलाज चल रहा है तथा घायल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि एक ही गोली लगी थी जो डॉक्टर इलाज करके निकाल दिया। प्राथमिक पूछताछ में घायल तथा अन्य परिजनों से पता चला कि दो दिन पहले सागर जब सीएससी बंद करके घर जा रहा था तो गांव के ही एक अनिल पाल के लड़का है उसकी बाइक से टक्कर हो गई थी जिसके बाद गाली गलौज हुआ था और उसने बोला था कि मैं तुम्हें देख लूंगा और वही लड़का दो अन्य लड़कों के साथ मिलकर सागर को शुक्रवार को जब यह घर से निकले हुए थे तो सड़क पर कमर के पास गोली मार दिया।एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि अभियुक्त की पहचान कर ली गई है इसमें सीएसपी से संबंधित कोई छीन छोर का मामला नहीं है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही रहने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है बाकी अन्य की तलाश जारी है।यह आपसी विवाद का मामला है जिसमें अभिव्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।