
जमीनी विवाद मे चचेरे भतीजे ने चचेरे चाचा को मारी गोली, चाचा की हुई मौत एक जख्मी
आरा। पीरो अनुमंडल अंतर्गत सहार थाना के पेरहाप गांव में चचेरे भतीजे और चचेरे चाचा के बीच पूर्व से चले आ रहे संपत्ति विवाद को लेकर चचेरे भतीजे प्रियांशु राय के द्वारा चचेरे चाचा कमलेश राय और मनोरंजन राय के ऊपर घर से आरा निकलने के क्रम में गोली मार दी गई जिसमें कमलेश राय की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा मनोरंजन राय को कंधे पर गोली लगी जिसमे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।पुलिस अधीक्षक भोजपुर प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित रूप से पुलिस के द्वारा जख्मी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है और फिलहाल वह खतरे से बाहर है।वहीं सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अन्य वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच तथा एफएसएल की टीम घटना स्थल पर रवाना हो गई। जिससे कि वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु तमाम साक्ष्य का संकलन किया जा सके।श्री कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ है कि कमलेश राय के पिताजी तीन भाई थे और उसमें एक चाचा की कोई संतान नहीं थी और उनकी लगभग सारी संपत्ति कमलेश राय और उसके भाई ने अपने नाम कर ली थी जिसके कारण चचेरे भाई प्रियांशु राय और उनके परिवार से विवाद चल रहा था।पूर्व में भी जमीनी विवाद और संपत्ति विवाद में ही दोनों परिवार में आपस में गोली चल चुकी है।पुराने ही एक मामले में आज कमलेश राय और मनोरंजन राय आरा कोर्ट जाने के लिए घर से जैसे ही निकले घर के पास में ही प्रियांशु राय और उसका एक साथी झाड़ी में घात लगाकर छिपे हुए थे, जैसे ही कमलेश राय और मनोरंजन राय घर से बाहर सड़क पर आते हैं वैसे ही प्रियांशु राय और उसके साथी के द्वारा उनके ऊपर फायरिंग कर दी जाती है जिसमें की कमलेश राय की घटना स्थल पर मृत्यु हो जाती है। प्रियांशु राय तथा उसके साथी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है और पुलिस टीम जगह-जगह अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी आरंभ कर दी है। परिजनों के बयान के आधार पर इस घटना में लाइनर का काम करने के कारण महिला अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम जगह-जगह छापामारी कर रही है।उन्होंने कहा कि जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी तथा आगे की विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।