रतलाम – आज ग्राम पंचायत सेवरीया के ग्राम झर में नल जल योजना के अंतर्गत जल के लिए कुआं का लोकार्पण एवं सीसी रोड के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, धराड़ मंडल अध्यक्ष राकेश बारिया, धन्नालाल डामर, रघुवीर सिंह शक्तावत, एवं जनप्रतिनिधियों का साफा एवं पुष्पमाला के द्वारा गांव वालो ने एवं ग्राम पंचायत सरपंच जितेन्द्र सिंह राठौर, समस्त पंच गण एवं गांव वालों ने भव्य स्वागत किया। कोषाध्यक्ष डॉ महावीर सिंह सोनगरा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि पीरूलाल पायल, दिनेश पाटीदार नोगावा, सेवरीया पंचायत के सरपंच जितेंद्र सिंह राठौर, प्रेमसिंह राठौड़ देशपाल सिंह राठौड़, छोटू लाल, प्रदीप परमार, रामलाल सेन, गोवर्धन सिंह सोनगरा, दादू सिंह सोनगरा, दीपू सिंह सोनगरा, अंतरलाल मिनारिया, रामलाल, कन्हैयालाल, ऋषिराज सिंह सोनगरा, लीला शंकर पाटीदार, पवन दास बैरागी, ईश्वर लाल पाटीदार, सोमनाथ लुनेरा, ग्राम पंचायत बेरछा सरपंच माया मुकेश पोरवाल, राजूनाथ योगी, घनश्याम जोशी, मेहरबान सिंह चौहान, मामू बारिया, राहुल पाटीदार, रूप सिंह सोनगरा, कुबेर सिंह सोनगरा, रतन लाल जाट, जगदीश जाट, महेश जाट, महेंद्र व्यास, राजू प्रीतम नगर, एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर इंजीनियर भी मौजूद थे, एक ग्राम पंचायत सेवरिया सचिव दिनेश जाट एवं रोजगार सहायक महिपाल सिंह एवं ग्राम पंचायत के सेवरिया के समस्त पंचगण, ग्राम वासी मौजूद थे। इस दौरान उत्कृष्ट सेवा देने के लिए शिवपुर के विद्युत मंडल के सुपरवाइजर का सरपंच जितेन सिंह राठौर एवं डॉ महावीर सिंह सोनगरा ने साफा एवं पुष्प माला से भव्य स्वागत किया। गांव वालों ने विधायक मथुरालाल डामर से निवेदन किया है कि सोयाबीन की पूरी फसल अतिवृष्टि से पूरे रतलाम ग्रामीण क्षेत्र की फसल बर्बाद हो चुकी है तो मुख्यमंत्री जी से बात कर कृषि मंत्री भारत सरकार से बात कर लोगों को फसल बीमा का लाभ दिलवाने की कृपा करें। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया है कि मैं मुख्यमंत्री से एवं कृषि मंत्री से बात करके पूरी कोशिश करूंगा कि मेरे किसान भाइयों को फसल बीमा का लाभ मिले एवं मेरा कोई किसान परेशान ना हो कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर महावीर सिंह सोनगरा ने किया एवं आभार गांव के सरपंच जितेंद्र सिंह राठौड़ एवं राहुल
पाटीदार द्वारा माना