
श्री गंगानगर राजस्थान के गजसिंहपुर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान की जड़े उखड़ते नजर आ रही है।माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश चढ़ रहे है भ्रष्टाचार की भेंट।हमारी वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज की टीम ने एक वीडियो स्ट्रिंग ऑपरेशन किया जिसमें गजसिंहपुर का नमी होटल बलाना स्वीट हाउस का मालिक खुद की धौंस दिखाता नजर आया।और धौंस दिखाने के चक्कर में सच्चाई उगल दी ।जिम्मी होटल मालिक ने बताया कि हमारा कोई कुश नहीं बिगाड़ सकता ।यह तक कि हमारी वीडियो रिकॉर्डिंग में एक अधिकारी जिसके साथ सेटिंग है नाम तक बता दिया और कहा कि वहां दो या तीन अधिकारी आते है और एक दुकान जो कि यूनियन के प्रधान की दुकान पर आकर बैठ जाते है और सभी होटल वाले को फोन लगा देते है और होटल वाले मिठाई के डिब्बों में दस हजार इक्यावन सो रु दे देते है और सैंपल की फॉर्मेलिटी कर देते है ।इसी प्रकार एक अन्य होटल वाले ने भी स्ट्रिंग में बताया कि यही होता है सब पैसे का खेल है।इनकी बात में कितना दम है ये तो हमारे वीडियो से साफ हो रहा है कि नाम मात्र के ही सैंपल भरे गए है।जो पूर्व में भरे थे आठ माह बीत गए उनकी रिपोर्ट आज तक नहीं आई ।कई होटल वाले की बताइए अनुसार उनको सैंपल की कोई स्लिप नहीं दी जाती।मतलब साफ नजर आ रहा है कि कुश न कुश तो गड़बड़ चल रहा है।कही न कही भ्रष्टाचार की बदबू नजर आ रही है।मिलावट पर वार नहीं जबकि मिलावट के साथ अच्छा व्यवहार हो रहा है। गजसिंहपुर में एक नमी होटल के खाने में कॉक्रोच पाया गया था उस होटल वाले पर आज तक कोई कारवाही नहीं की गई मतलब सब मिलजुल चल रहा है।आमजन के साथ सिर्फ धोखेबाजी ढोंग बजी का खेल खेला जा रहा है।हमारी वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज और मानवाधिकार काउंसिल की टीम इस मामले को उच्च अधिकारियों को अवगत करवाए गई और ऐसे होटल पर कार्यवाही और भ्रष्ट अधिकारियों के बारे में मुख्यमंत्री महोदय और खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय में अपनी शिकायत की रिपोर्ट और वीडियो स्ट्रिंग पेश करे ग और लोगों को शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान में अपनी भागीदारी बनाए रखेगा।
- नोट _बलाना स्वीट हाउस के मालिक के
पूरे मामले का वीडियो स्ट्रिंग हमारी वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल श्री गंगानगर के ब्यूरो हैड के पास सबूत के तौर पर सुरक्षित है।पोर्टल पर वीडियो प्रदर्शित नहीं हो सकती