A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिटेक्नोलॉजीमनोरंजन

गुम मोबाइल से 83 हजार टूसरे खाते से उड़ाये, केस दर्ज

गुम मोबाइल से 83 हजार टूसरे खाते से उड़ाये, केस दर्ज

मुरादाबाद। भगतपुर थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण की तहरीरपर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ीऔर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। यह मुकदमाडीआईजी के आदेश से लिखा गया है। थाना भगतपुर केगांव चतरपुर नायक निवासी दिनेश कुमार शर्मा ने बीते दिनोंडीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 12 मई कोशाम के समय वह बुढनपुर अलीगंज में सब्जी लेने गए थे।वहां उनका दो सिम वाला मोबाइल गुम हो गया। उनके एकमोबाइल नंबर से एचडीएफसी काशीपुर उत्तराखंड के खाते सेलिंक है। दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मोबाइल खोने केबाद उनके खाते से 13 मई को तीन बार में उनके मोबाइल से৪3 हजार रुपये दूसरे खाते में यूपीआई के जरिए ट्रांसफर करलिए गए। मोबाइल गुम होने की शिकायत उसी दिन पुलिस सेकी थी। बाद में 18 को साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायतकरा करा दी थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बादडीआईजी को शिकायती पत्र दिया । एसएचओ भगतपुर संजयकुमार पांचाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञातआरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केसदर्ज किया गया है। साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही । मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!