आगरा से ब्रैकिग न्यूज घर घुसकर मोबाइल फोन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार किया।
घर में घुस दो मोबाइल फोन और रुपये 11,500/- कर चोरी कर ले गये।
एकता चौकी के तेजतर्रार चौकी इंचार्ज ने गिरफ्तार किया।
भूपेंद्र को चौकी तोरा चौकी एकता की ओर से आने वाली सड़क धर्म कांटे से नगला मेवाती को जाने वाली सड़क के पहले मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
कब्जे से चौरी किये गये , 6 मोबाइल फोन, 1 अवैध तमंचा और 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ।
यह मामला ताजगंज क्षेत्र का मामला है।
आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश