A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedजोधपुर राजस्थान

उपखंड लूणी की धवा ओर लूणी पंचायत समिति मनरेगा में अनियमितता का मामला

मेट द्वारा श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज करते समय अनियमितता आई सामने।
मेट ने श्रमिक को बकरी बताकर फोटो की अपलोड
एक मामलें में श्रमिक को सुबह जवान और शाम को बता दिया बुजुर्ग
सेवाला चाली में मेट स्त्री पुरुषों की पहचान करना भुला महिलाओं की जगह पुरुषों की फोटो अपलोड कर लगाई उपस्थिति
लूणी और धवा पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों पर चल रहे मनरेगा कार्य में अनियमितताए सामने आई है। अनियमितताओं का टीम द्वारा वृहद स्तर कार्य करते नरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा कर रही है। टीम सदस्यो बताया की ग्राम पंचायतों में मेट अपनी मन मानी करते हुए श्रमिको की उपस्थिति दर्ज कर रहे है। मनरेगा साइड पर आने वाले श्रमिक सुबह जवान और छुट्टी होने पर बुजुर्ग हो जाते है। यह करिश्मा मेट ने श्रमिको की उपस्थिति दर्ज करते समय फ़ोटो में दर्शाया है। इसी तरह मेटो द्वारा जानवरों के फोटो भी अपलोड किए जा रहे है। नारनाडी मेट ने श्रमिक को बकरी बताकर फ़ोटो अपलोड कर दी। इसी तरह के कही कारनामे इन दिनों सामने आ रहे है। ताजा मामला धाँधिया ग्राम पंचायत से सामने आया है जिसमें मेट ने बाल श्रमिक की श्रमिक के रूप में फोटो अपलोड कर दी ऐसे में बाल श्रमिकों से भी मनरेगा में मजदूरी करवाई जा रही है। वहीं इन शिकायतो के बाद विकास अधिकारी लूणी ने एक्शन लेते हुए दो मेट को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!