A2Z सभी खबर सभी जिले की

अब तक के मुख्य समाचार  वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

अब तक के मुख्य समाचार

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

➡️गोरखपुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का आज तीसरा दिन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर जनता दर्शन कार्यक्रम में की पूजा अर्चना और गौ सेवा, मुख्यमंत्री योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, दूर दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी, श्री योगी ने एक एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश ।

➡️लखनऊ- सड़क निर्माण की निगरानी में लापरवाही पर नोटिस,. घटिया निर्माण की आशंका पर जोनल अभियंताओं पर सख्ती, सड़क निर्माण के दौरान निगरानी नहीं कर रहे इंजीनियर,, नगर निगम के इंजीनियर मौके पर निगरानी नहीं कर रहे, अपर नगर आयुक्त प्रशासन ललित कुमार ने नोटिस दिया , मामले में जोनल अभियंताओं को नोटिस जारी किया है, सड़क में गिट्टी डालकर रोलर चलाया गया या नहीं, यह जानकारी भी इंजीनियर रिपोर्ट में नहीं दे रहे हैं.

 

➡️लखनऊ- कांग्रेस की नई कमेटियों के गठन की प्रक्रिया शुरू , राष्ट्रीय सचिव और यूपी के 6 प्रभारी की भूमिका महत्वपूर्ण, सक्रिय नेताओं को चिन्हित कर मांगी गई रिपोर्ट, नई कार्यकारिणी में अनुभवी कार्यकर्ताओं को मिलेगा स्थान, पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों के नाम पर भी विचार , प्रदेश को 6 जोन में बांटकर फीडबैक लेने के निर्देश, इसी माह के अंत तक नाम चयन की प्रक्रिया पूरी होगी, प्रदेश कार्यकारिणी के बाद जिला,शहर कमेटी का गठन होगा, राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम लेंगे फीडबैक, प्रदीप नरवाल, नीलांश चतुर्वेदी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंग.

 

➡️लखनऊ – पूर्व जिला पंचायत सदस्य को मारी गयी गोली , सोमवार रात विजय पाण्डेय को अहिमामऊ में मारी गोली, सुल्तानपुर से अर्जुनगंज स्थित शादी समारोह में आया था, संदिग्ध परिस्तिथियों में विजय पाण्डेय को गोली मारी गयी, घायल विजय को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, विजय की भाभी कंचन पाण्डेय वर्तमान में जिला पंजात सदस्य, घायल विजय पांडेय कंचन पाण्डेय के प्रतिनिधि हैं , सुशांत गोल्फ क्षेत्र के अहिमामऊ इलाके की घटना

 

➡️लखनऊ- 60 हजार रुपये में 2 बच्चों को बेचने का मामला, एक बच्चा मिला,दूसरे बच्चे के लिए दबिश जारी, आलमबाग निवासी ने 60 हजार में खरीदे थे दो बच्चे, कानपुर निवासी कारोबारी के पकड़े जाने पर खुलासा, बच्चे बंधक बनाकर साफ करा रहे थे शौचालय, कानपुर में एक कारोबारी के घर बच्चा मिला था, नाबालिग के मिलने के बाद मामले का हुआ था खुलासा , आलमबाग निवासी सुनील मलिक ने बच्चों को खरीदा था, कानपुर पुलिस आलमबाग में दबिश देकर तलाश कर रही.

 

➡️आगरा- पर्यटन सीजन शुरू होते ही ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, ताजमहल के आसपास नया ट्रैफिक प्लान हुआ लागू , 500 मीटर के बाहर तैनात होंगे ट्रैफिक पुलिस के जवान , वेस्ट पार्किंग, अमरूद टीला, पुरानी मंडी किया चिन्हित, आरके स्टूडियो, हनुमान पार्क, मदरसा प्वाइंट, तांगा स्टैंड चिन्हित, चिन्हित प्वाइंटों को नो पार्किंग, नो होल्डिंग जोन किया घोषित, नो पार्किंग, नो होल्डिंग जोन में गाड़ी खड़ी करते ही होगी सीज, हर साल 70 लाख देसी और 8 लाख विदेशी पर्यटक आते हैं आगरा, पर्यटकों को ना हो असुविधा, ट्रैफिक प्लान किया गया तैयार, चिन्हित प्वाइंट पर सिविल ड्रेस में पर्यटन पुलिस भी रहेगी तैनात, देसी विदेशी पर्यटकों से ठगी करने वाले लपके जाएंगे जेल, अवैध पार्किंग अवैध अतिक्रमण करने वालों पर दर्ज होंगे केस, चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने की रूपरेखा की गई तैयार, ऑटो पिकअप और ड्रॉप पॉइंट भी किए गए निर्धारित.

 

➡️मेरठ- मेरठ में करोड़ों के स्टाम्प घोटाले का मामला, घोटाले की जांच के लिए बनी हाईलेवल कमेटी, कोषागार और रजिस्ट्री विभाग कटघरे में फंसे , इस्तेमाल किए गए नंबरों के स्टाम्प रियूज हुए, कोषागार और रजिस्ट्री के अफसरों ने आंखें मूंदी, डेढ़ साल पहले केस दर्ज, केसों की जांच रोकी गयी, रजिस्ट्री, कोषागार अफसरों को बचाने की कोशिशें, मुख्यारोपी का सब-रजिस्ट्रारों की साठगांठ से घोटाला , आरोपी की शराब पार्टियों में जाते थे सब-रजिस्ट्रार्स, प्रमुख सचिव स्टाम्प की अध्यक्षता में जांच समिति, प्राक्कलन विधानसभा समिति को सौपेंगे रिपोर्ट.

 

➡️मेरठ- रिटायर इंजीनियर की बेटी के हत्यारोपी से मुठभेड़, 25 हज़ार के इनामी उमर के पैर में लगी गोली, जून में लूटपाट का विरोध करने पर की थी हत्या, मां को बेरहमी से पीट हत्या का किया था प्रयास, घटना के बाद तीन बदमाश CCTV में हुए थे क़ैद, दो बदमाश समर और अयान पहले जा चुके जेल, SOG,लोहियानगर पुलिस की हुई बदमाश से मुठभेड़

 

➡️रायबरेली- सर्दी में बीमार हो रहे बच्चे,ओपीडी में मरीज बढ़े, जुकाम-बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही, डायरिया,बुखार के 13 मरीजों को किया गया भर्ती , अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे बच्चे, 100 से अधिक बच्चे उपचार के लिए पहुंचे हैं, सर्दी, जुकाम,निमोनिया के मरीजों की संख्या अधिक, जिला अस्पताल में बढ़ रही है मरीजों की संख्या.

 

➡️आगरा- आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का मामला , अमेरिका के आईपी एड्रेस से आई थी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी, इंडिगो की वेबसाइट पर भेजा था एयरपोर्ट पर बम का ईमेल, एयरपोर्ट के शौचालय में बैग में बम रखने का ईमेल आया, वर्चुअल प्रॉक्सी नेटवर्क के माध्यम से भेजे गए ईमेल, भेजे गए ईमेल की जांच कर रही सर्विलांस टीम, इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी को आई थी धमकी, बाथरूम के आसपास का इलाका कराया गया था खाली, आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला.

 

➡️आगरा- नगर निगम कर रहा कॉलोनियों, बहुमंजिला फ्लैटों का सर्वे , शहर में बहुमंजिला इमारतें और आवासीय कॉलोनियां बस गईं, कॉलोनी, फ्लैटों में रहने वालों के गृहकर का नहीं हुआ आकलन, सर्वे में अब तक 19 हजार फ्लैट किए जा चुके चिह्नित, 50,000 से अधिक ऐसे फ्लैट सर्वे में मिलने की संभावना, चिन्हीकरण के बाद नगर निगम वसूलेगा गृहकर , कई कॉलोनियां गृहकर के दायरे से थी बाहर, अब सर्वे, सर्वे के बाद सूची बनाकर नगर निगम वसूलेगा गृहकर.

 

➡️हापुड़- पुलिस ने साहिल हत्याकांड के दो आरोपी दबोचे, शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में की थी हत्या, दो दोस्तों ने साहिल को उतारा था मौत के घाट, सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर की थी हत्या, आरोपी दोस्त का मोबाइल वापस न करने पर मौत, पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को पकड़ा, सिंभावली थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.

 

➡️रायबरेली- मामूली बात पर चचेरे भाई ने भाई को जिंदा जलाया , पेट्रोल डाल जिंदा जलाकर मारने का किया प्रयास, आग से जलकर अधेड़ गंभीर रूप से झुलसा, अधेड़ की हालत नाजुक जिला अस्पताल रेफर, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, सलोन कोतवाली क्षेत्र के अत्ता नगर की घटना.

 

➡️रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में बंदी की मौत, जिला कारागार में बंदी रामदेव की हुई मौत, एक सप्ताह से जिला कारागार के हॉस्पिटल में था एडमिट, हालत नाजुक होने पर पहुंचाया गया था जिला अस्पताल, जिला अस्पताल में डॉक्टर ने बंदी को किया मृत घोषित, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला कारागार का मामला.

 

➡️आगरा- महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या का मामला , ग्वालियर हाईवे किनारे पड़ा मिला था महिला का शव, महिला की शिनाख्त के लिए खंगाले जा रहे सीसीटीवी, महिला की हत्या कर खेत में फेंके जाने की थी आशंका , घटनास्थल से पुलिस ने चाकू को किया था बरामद, किसी वाहन से अपने साथ लाकर हत्या करने की आशंका, इरादत नगर के नगला इमली ग्वालियर हाईवे का मामला.

 

➡️मेरठ- मायके से निकली महिला बच्चों समेत लापता, लापता महिला का 3 दिन से बंद आ रहा है फोन, लोहियानगर,सिविल लाइन पुलिस का सीमा विवाद, दोनों थाने की पुलिस ने पीड़ित को टरकाकर भगाया, मवाना अड्डे से हापुड़ अड्डे की बीच गायब है महिला, केस दर्ज नहीं, महिला-बच्चों की तलाश में जुटी पुलिस, फफूंड़ा के कपिल की पत्नी, बच्चों समेत लापता हुई है.

 

➡️मेरठ- कॉमेडियन सुनील पाल का किडनैप, फिरौती कांड, अभिनेता अरूण बक्शी के साथ किडनैपर का फोटो, सुनील पाल, मुश्ताक का किडनैपर बक्शी के साथ, किडनैपर लवी पाल का फोटो सोशल मीडिया पर, लवी पाल गैंग ने कई अभिनेताओं संग की वारदात, अब तक दो मामले सामने, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस, लवीपाल के गैंग में 8 से ज्यादा बदमाश शामिल, मुंबई से एक्टर बुलाकर किडनैप, फिरौती वसूली गैंग, सुनीलपाल का केस मुंबई, मुश्ताक का बिजनौर में दर्ज

 

➡️आजमगढ़- अनियंत्रित पिकअप और गन्ना लदे ट्रैक्टर में टक्कर,. महिला की मौत, लगभग 22 से अधिक लोग घायल, गोविंद साहब का मेला देखकर लौट रहे थे सभी घायल, पिकअप वाहन में सवार थे लगभग 24 यात्री, सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, कंधरापुर थाना क्षेत्र के NH-233 पर हुआ हादसा.

 

➡️हापुड़- हापुड़ गन्ना विभाग में 10 सड़कों के लिए प्रस्ताव, 10 सड़कों के लिए लोक निर्माण विभाग को भेजा प्रस्ताव ,. विभाग के प्रस्ताव को शासन से मिली हरी झंडी , विभाग द्वारा 5.14 करोड़ रुपए से बनेगी 10 सड़कें , जर्जर रास्तों से ग्रामीणों के अलावा गुजरते हैं किसान, सड़कों का निर्माण होने से गन्ना किसानों को मिलेगी राहत.

 

➡️संभल – संभल में मस्जिद में सर्वे को लेकर हिंसा का मामला,. फर्जी वीडियो अपलोड करने पर किया गया केस दर्ज, वीडियो में पुलिस को गाली गलौज बोलते दर्शाया गया, कैमरे तोड़ते दिखाया गया पुलिस वालों को फर्जी वीडियो में, साइबर पुलिस की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, साइबर थाना संभल क्षेत्र का मामला.

 

➡️हापुड़- हापुड़ में नाबालिग छात्रा के अपहरण से हड़कंप, स्कूल गई छात्रा का बदमाशों ने किया अपहरण, बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते से अपहरण किया, अपहरण होने से परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस, हापुड़ देहात थाना क्षेत्र का मामला.

 

➡️बागपत- मेरठ की एएनटीएफ यूनिट की बड़ी कार्रवाई, बागपत पुलिस के साथ मिलकर की बड़ी कार्रवाई, दो गांजा तस्करों से एक क्विंटल गांजा किया बरामद, 2 गैस चूल्हा,पॉलिथीन और कार किया बरामद, मेरठ में अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई होना था गांजा, खेकड़ा कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर की कार्रवाई.

 

➡️कन्नौज- महिला ने ऑटो चालक पर लगाया आरोप, ऑटो चालक पर लूट के प्रयास का आरोप, दिल्ली से घर जा रही महिला ने लगाया आरोप, डरकर हड़बड़ाहट में महिला ऑटो से कूदी, महिला के कूदने पर ऑटो चालक हुआ फरार, ऑटो चालक बच्चो को उतार कर हुआ फरार, तिर्वा कस्बे के ठठिया चौराहे का मामला.

 

➡️दिल्ली- दुबई अब सबके लिए नहीं, वीजा नियम बदल गए, दुबई अब यूरोप जैसी शर्तें अपने वीजा में लगा रहा ,. नए नियम से ज्यादातर भारतीयों के वीजा निरस्त हो रहे , एक रिपोर्ट में दावा,भारतीयों के वीजा रिजेक्ट किए जा रहे, रिटर्न टिकट की कॉपी इमीग्रेशन वेबसाइट पर डालनी होगी, इससे पहले हवाई अड्डे के अधिकारी दस्तावेज देखते थे, पर्यटकों को अब होटल रिजर्वेशन का प्रमाण देना होगा, पर्यटकों को बैंक स्टेटमेंट, स्पॉन्सरशिप लेटर दिखाना होगा, किसी के यहां रहना है तो उनकी अमीरात ID दिखानी होगी, 2 माह दुबई में रहेंगे तो खाते में 1.14 लाख होना चाहिए, 2023 में 60 लाख से अधिक पर्यटक दुबई घूमने गए थे.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!