बांदा
अलग-अलग हुए सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव निवासी शिवम 16 पुत्र नत्थू ज्ञानेंद्र 16 पुत्र रवीशरण धनराज 16 पुत्र इंद्रभान तीनो लोग बांदा से बाइक में बैठकर वापस घर जा रहे थे ।तभी कालू कुआं के आगे सामने से आ रहे लोडर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया ।जिससे तीनों लोग घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तीनों को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां शिवम की हालत गंभीर बताई गई ।एक अन्य घटना में शहर के जैरेली कोठी मोहल्ला निवासी सुमित 28 पुत्र ब्रजकिशोर बुधवार की शाम मुक्तिधाम गेट से पैदल अपने घर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे बोलेरो ने उसे टक्कर मार दिया ।जिससे वह भी घायल हो गया ।उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।