मुरादाबाद में एक युवक ने पत्नी के व्यवहार से नाराजहोकर आत्महत्या कर ली। युवक का कहना है किउसकी पत्नी 5 दिन पहले अचानक बिना किसी कोकुछ बताए कहीं चली गई। इसके बाद से बीवी कॉल तोरिसीव कर रही है, लेकिन ये नहीं बताती कि वो कहांहै। कब आएगी, इस बारे में भी कुछ नहीं बताया। उसनेपहले तो पत्नी को 5 दिन तक ढूंढा फिर भी उसकासुराग नहीं लगा तो जहरीला पदार्थ खा लिया। मामलामुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में लाकडी का है।जहरीला पदार्थ खाने वाले युवक को जिला अस्पताल मेंभती कराया गया है।
3 साल पहले उसकी शादी पड़ोस की ही गुड़िया के साथहुई थी
लाकड़ी निवासी विशाल पुत्र सुंदरपाल सिंह ने बताया किवो गैस का काम करता है। करीब साल पहले उसकीशादी पड़ोस की ही गुड़िया के साथ हुई थी। दोनों के एकबेटी भी है। विशाल ने बताया कि मंगलवार को दोपहर12 बजे जब वो गैस की डिलीवरी करने के लिए शहर मेंगया हुआ था, तभी उसकी पत्नी गुड़िया बिना बताए घरसे चली गई। उसने कॉल किया तो। घरवाली छोड़कर चली गई 5 दिन पहले। 5 दिन से फोनउठा रही है बातें कर रही है लेकिन ये नहीं बताती है किवो कहां है। इसके अलावा जब उसे आने को कहो तोघर लौटकर भी नहीं आ रही है। विशाल ने कहा कि वो5 दिन से बीवी को ढृंढ ढूंढकर परेशान है। लेकिन जबउसका कोई सुराग नहीं लगा तो मजबूरी में उसने येकदम उठाया है।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद