A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

लोक गायन जीवंत रहे

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश 

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सीधी में जिला स्तरीय लोकगायन, लोकनृत्य व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

सीधी 15 दिसम्बर 2024
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय में छह दिवसीय सांस्कृतिक-अकादमिक गतिविधियों का समापन शनिवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से हुआ। महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में हो रहे इस आयोजन में शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य, लोक गायन व भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया।

लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को हुआ जिसमें शासकीय महाविद्यालय मड़वास, मझौली व सिहावल प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान शासकीय महाविद्यालय मड़वास को, द्वितीय स्थान शासकीय महाविद्यालय मझौली को तथा तृतीय स्थान शासकीय महाविद्यालय सिहावल को प्राप्त हुआ। यह प्रतियोगिता डॉ. विनोद कुमार साकेत सहायक प्राध्यापक हिन्दी के संयोजकत्व में आयोजित हुयी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ. दिलीप कुमार सोनी सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी, डॉ. अमृता सिंह सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र तथा डॉ. यज्ञप्रताप साहू अतिथि विद्वान गणित रहे।

लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को हुआ जिसमें शासकीय महाविद्यालय मड़वास, रामपुर नैकिन, खड्डी, मझौली, सिहावल, शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सीधी तथा टाटा कॉलेज सीधी के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी को, द्वितीय स्थान शासकीय महाविद्यालय मड़वास को तथा तृतीय स्थान शासकीय महाविद्यालय मझौली को प्राप्त हुआ। उक्त प्रतियोगिता के संयोजक डॉ विनोद कुमार साकेत विभागाध्यक्ष हिन्दी रहे तथा निर्णायक की भूमिका में डॉ.कोमल पाण्डेय अतिथि विद्वान समाजशास्त्र, डॉ. आशुतोष पाण्डेय अतिथि विद्वान राजनीति विज्ञान एवं डॉ दिलीप कुमार सोनी सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी रहे।

जिला स्तरीय सांस्कृतिक अकादमिक गतिविधियों के आयोजन के अंतिम दिवस शनिवार को भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुयी। यह प्रतियोगिता डॉ. राकेश कुमार प्रजापति सहायक नोडल अधिकारी भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं डॉ. अश्विनी द्विवेदी विभागाध्यक्ष इतिहास के संयोजक में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में जिले के कुल आठ शासकीय व शासकीय महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान शासकीय महाविद्यालय खड्डी को, द्वितीय स्थान शासकीय महाविद्यालय रामपुर नैकिन को तथा तृतीय स्थान शासकीय महाविद्यालय सिहावल को प्राप्त हुआ।

उक्त तीनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी के सिंह के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय स्तर पर विविध विधाओं में प्रथम, वित्तीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रतियोगिता के अंतिम दिवस पर डॉ. आई. पी. प्रजापति प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय मड़वास तथा डॉ पी के सिंह प्राचार्य प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सीधी ने प्रतिभागियों को आशीष वचन प्रदान किया। सांस्कृतिक अकादमिक गतिविधियों के समापन के अंतिम दिवस पर डॉ. राकेश कुमार प्रजापति सहायक नोडल अधिकारी भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!