इटवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत इटवा के शिवनगर वार्ड से बीती रात एक तीन साल की बच्ची का कथित अपहरण हुआ। रात करीब 3 बजे घर से उठाई गई बच्ची को भोर के समय करीब 500 मीटर दूर एक बाग में रोते हुए पाया गया। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अपहरण की पुष्टि नहीं की है और बच्ची के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
बहन ने नकाब पोश को बच्ची उठाते देखा
शिवनगर वार्ड निवासी शहजाद हुसैन अपनी पत्नी सायरा और सात बच्चों के साथ रहते हैं। इन बच्चों में सबसे छोटी बेटी हसीना 3 साल की है। परिवार ने बताया कि रात लगभग तीन बजे घर के पीछे के दरवाजे से एक व्यक्ति (चेहरा ढके हुए)
घर में घुसा और हसीना को उठाकर कंधे पर रखकर भागने लगा। इस दौरान हसीना की बड़ी बहन शहनाज की आंख खुली, जिसने देखा कि कोई उसकी छोटी बहन को लेकर जा रहा है। शहनाज ने तुरंत घरवालों को जगाया।
बाग में मिली बच्ची
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तलाशी शुरू की। सुबह करीब 5 बजे, जब कुछ महिलाएं शौच के लिए बाग में गईं, तो उन्होंने वहां बच्ची को अकेले रोते हुए देखा। इसके बाद, बच्ची के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने कहा- बच्ची खुद पहुंची है
इटवा थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी सुजीत राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। एसएचओ श्रीप्रकाश यादव और सीओ सुजीत राय ने जांच की और बताया कि बच्ची को बाग में करीब 150 से 200 मीटर की दूरी पर पाया
पुलिस से सहमत नहीं परिजन
सीओ सुजीत राय ने कहा, “बच्ची वहां कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस और परिवार दोनों ने देखा कि बच्ची के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं।” पुलिस ने बताया कि संभव है कि बच्ची खुद ही वहां पहुंची हो, जबकि परिवार इस बात से असहमत है। पुलिस ने यह भी बताया कि परिवार ने अब तक किसी प्रकार की शिकायत या कार्रवाई की मांग नहीं की है।
परिजनों ने अपहरण का जताया शक
परिवार के सदस्य और बच्ची की बड़ी बहन शहनाज का कहना है कि उन्होंने खुद देखा था कि एक व्यक्ति बच्ची को उठाकर ले जा रहा था। इस प्रकार के मामलों में परिवार के सदस्यों की ओर से शक जताया जा रहा है कि कहीं न कहीं इस घटना में किसी की संलिप्तता हो सकती है। पुलिस द्वारा इस घटना की जांच जारी है और अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने बच्ची के परिवार से पूछताछ की और मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।
CO बोले जांच की जा रही है
सीओ सुजीत राय ने बताया कि बच्ची डेढ़ से दो सौ मीटर दूर बाग में मिली है। बच्ची वहां कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने भी देखा और घर वाले ने भी देखा, बच्ची के शरीर पर किसी प्रकार चोट के निशान नहीं है।