
उत्तराखण्ड मे नगर निकाय कें चुनाव के दौरान नामांकन के अंतिम दिन सैकड़ो लोग अपनी पार्टियों से तो कई लोग निर्दलीय नामांकन भरने डोईवाला तहसील पहुंचे नगर पालिका परिषद के वार्ड न. 11 से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश मंचल जी ने भी अपना नामांकन भरा इस दौरान राजेश मंचलजी ने कहा कि वाल्मीकि समाज को सभी पार्टियां यूज़ एंड थ्रो समझती है हम सिर्फ उनके लिए भीड़ मात्र है उम्मीदवार जीतने के बाद उनकी बात सुनना भी नहीं पसंद करते। वाल्मीकि समाज और आम आदमी को भी अपने पैरो पर खड़ा होना चाहिए समय आ गया अब इन पार्टियों को इनकी हैसियत अच्छे से समझा देनी चाहिए इस मोके पर उनके साथ वाल्मीकि समाज से अशोक मचल, चंद्रपाल विशाल सौरभ आदि भी मौजूद थे