A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तराखंडताज़ा खबर

राजेश मंचल ने भरा नामांकन नगर पालिका डोईवाला मे सभासद के लिए

वार्ड 11 से किया नामांकन

उत्तराखण्ड मे नगर निकाय कें चुनाव के दौरान नामांकन के अंतिम दिन सैकड़ो लोग अपनी पार्टियों से तो कई लोग निर्दलीय नामांकन भरने डोईवाला तहसील पहुंचे नगर पालिका परिषद के वार्ड न. 11 से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश मंचल जी ने भी अपना नामांकन भरा इस दौरान राजेश मंचलजी ने कहा कि वाल्मीकि समाज को सभी पार्टियां यूज़ एंड थ्रो समझती है हम सिर्फ उनके लिए भीड़ मात्र है उम्मीदवार जीतने के बाद उनकी बात सुनना भी नहीं पसंद करते। वाल्मीकि समाज और आम आदमी को भी अपने पैरो पर खड़ा होना चाहिए समय आ गया अब इन पार्टियों को इनकी हैसियत अच्छे से समझा देनी चाहिए इस मोके पर उनके साथ वाल्मीकि समाज से अशोक मचल, चंद्रपाल विशाल सौरभ आदि भी मौजूद थे

Back to top button
error: Content is protected !!