
पीलीभीत – कड़ाके की ठण्ड की अनुभूति जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को भी प्रभावित कर गई। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरकर निःसहाय गरीबों को कम्बल भी बाँटे तथा अलाव लगाने की स्थिति को भी जाँचा। क्या ही उचित होता जिलाधिकारी का ध्यान गाँवों और कस्बों की ओर भी जाता।