
कल से जर्जर भवनो पर चलेगा बुलडोजर महापौर योगेश ताम्रकार के आदेश से*
गैरतलब है कि शुक्रवार को नगर निगम मे हुई विभिन्न विभागो की संयुक्त बैठक मे महापौर योगेश ताम्रकार के सख्त रूख के बाद सोमवार से जर्जर भवनो को चिन्हित कर सभी नियमो का पालन करते हुए तोडने की कार्यवाही चालू की जाएगी, महापौर योगेश ताम्रकार ने शहर के उन लोगो से अपील की है जिनके भवन जर्जर है वह स्वत: नगर निगम को तत्काल सूचित करे |