Uncategorized

कोटला कलां ऊना बाल बाबा जी आश्रम में वार्षिक महासमेलन महोत्सव का आयोजन

बाल बाबा जी के आश्रम में श्री चित्र बचित्र जी द्वारा कृष्ण भक्तों को 4.2.24 तथा 5.2.24 को श्री राधा कृष्ण जी के भजनों से निहाल करेंगे । 5.2.24 को बाल बाबा जी के मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे मुख्य अतिथि हिमाचल के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री जी मुख्य अतिथि होंगे उनके द्वारा भगवान श्री कृष्ण जी पालकी उठाई जायेगी । जो की पूरे शहर की परीकर्मा करने के बाद मंदिर में आकर समाप्त होगी उसके बाद परसिद जुगल किजोड़ी श्री चित्र बचित्र जी द्वारा कृष्ण भक्तों को  श्री राधा कृष्ण जी के भजनों से निहाल करेंगे  । 6.2.24 को अलका गोयल भजन गायिका दोपहर 1.से 4 बजे तक अपने भजन से भक्तो को निहाल करेंगी तथा 7 फरबरी से 13 फरबरी तक ठाकुर कृष्ण चंद शास्त्री जी बृंदावन वाले  श्री भागवत कथा का रसपान करेंगे । रासलीला प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी ।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!