7 लाख 80हजार की आंगनवाड़ी में नही बनी वालबाउन्ड्री जिस कारण अटकी 407665 की राशि
सुसनेर – मामला जनपद सुसनेर की ग्राम पंचायत गैलाना का जहा पूर्व सरपंच ने 7लाख 80हजार की आंगनवाड़ी का निर्माण करवाया था। भवन तो बन गया पर उसके आसपास वालबाउन्ड्री का निर्माण भी करवाना था। जो नही करवाया गया। जिस कारण टी एस जमा नही हुई, इसी कारण से 407665 की बाकी राशि अटकी हुई है। कुछ मीडिया में यह खबर चलाई जा रही है की सरकार आंगनवाड़ी की राशि देना भूले लेकिन सत्य तो यही है की अभी अधूरा निर्माण हुआ है, जिस कारण पूरा भुगतान नहीं हो पाया।