जयपुर के मानसरोवर में फिल्म के गाने को फिल्माया गया उन्नती फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म प्यार एक धोखा है के गाने की शूटिंग शुरु हुई निर्माता निर्देशक सुभाष बैरवा ने बताया की फिल्म जयपुर के आस पास के क्षेत्र में शूट होगी फिल्म में मुख्य भूमिका में निशिता चंदेल नजर आएंगी जो की एक नया चेहरा है सुभाष बैरवा ने कहा की नए चेहरे की तलाश थी जो अभी ट्रायल किया है जल्द ही निशिता चंदेल मेन लीड रोल में फिल्म नजर आएंगी राजस्थानी फिल्म बॉलीवुड भोजपुरी में अपनी कई भूमिका निभा चुके हैं अब अपने ही बैनर तले फिल्म की शुरूआत करने जा रहे हैं और भी कलाकार होंगे पर अभी पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है जैसे ही नया चेहरा नजर आएगा फिल्म शुरु हो जायेगी गाने की शूटिंग के दौरान अभिनेता हेमंत जांगिड़ भी मौजूद रहे
2,506 Less than a minute