A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेरतलाम

नरसिंहगढ़ नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद नगरवासियों का फूटा आक्रोश किया नगर बंद नगर में अवैध नशे के फैल रहे कारोबार पर लगाम न लगाने पर पुलिस पर लगाए आरोप

करणी सेना ने भी 48 घंटे में दुष्कर्म पीड़िता के आरोपियों को पकड़ने की मांग गिरफ्तारी न होने की पर आंदोलन की दी चेतावनी

राजू बैरागी 9977480626

नरसिंहगढ़ में एक फरवरी को नाबालिग बालिका के अज्ञात आरोपियों द्वारा दुष्कर्म के बाद शुक्रवार रात हुई उसकी दुखद मृत्यु से नगर के नागरिकों में दुःख और आक्रोश बढ़ गया नगरवासियो ने रविवार को नगर बंद का आह्वान किया जो पूर्ण रूप से सफल रहा

इस गम्भीर विषय पर नगरबंद में सभी सामाजिक संगठनों व्यापारिक संगठनों राजनैतिक संगठनों ने समर्थन दिया शनिवार को बालिका के अंतिम संस्कार के बाद सोशल मीडिया समूहों में नगर बंद को लेकर संदेश प्रेषित हुए और इन्ही संदेशों के माध्यम से रविवार सुबह 10:30बजे नगर की स्थानीय रामीबाई धर्मशाला में नगर के नागरिकों एकत्र होना शुरू हुआ

और नगर के सामाजिक, व्यापारी, एवम राजनेतिक संगठनो के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया और कहा बेटी चाहे जिसकी भी हो ऐसी दरिंदगी करने वाले दरिंदो को फांसी से कम कोई सजा नही होनी चाहिए इस सभा में एक बड़ा विषय निकल कर आया कि नगर में अवैध रूप से बिक रही कच्ची शराब, गांजा स्मैक, नशे की गोलियां, नशे के इंजेक्शन जो नगर की युवा पीढ़ी को नशेड़ी बना रही है बर्बाद कर रही है और जब नशे की चीजे युवाओं को आसानी से उपलब्ध हो रही है तो फिर पुलिस के मुखबिर एवं खुफिया तंत्र को यह सब केसे पता नही है  या फिर यह सब कुछ मोन सहमति से चल रहा हे

Oplus_131072

चर्चा में नगर में लगे हुए सीसी टीवी केमरो का विषय आया तो इस विषय में भी नगर में केमरे अधिकतम बंद ही रहते है कुछ चालू है तो उनमें एक से दो दिन की फुटेज ही उपलब्ध रहती है जिससे किसी भी प्रकरण या अपराध में पुलिस को कोई सहायता नही मिलती इसके बाद दो मिनट का मौन धारण कर सभी ने दिवंगत बालिका की आत्मशांति हेतु प्रार्थना की

Oplus_131072

वहीं इस गम्भीर विषय पर करणी सेना ने भी आवेदन दे कर अगले ४८ घंटो में दुष्कर्म के अपराधियों को पकड़ने की मांग की है बलात्कारीयो के न पकड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है व्यापारी बंधुओ ने दुःख की इस घड़ी में कहा हम पूर्ण रूप से समाज के निर्णय के साथ है

Oplus_131072

घटना के अपराधियो पर कार्यवाही न होने की दशा में समस्त व्यापारी बंधु अनिश्चित कालीन बंद का आह्वान करेंगे इसके बाद रेली के रूप में समस्त नागरिक छत्री चौराहे पर पहुंचे और अपराधियो पर शीघ्र कड़ी कार्यवाही हेतु नायब तहसीलदार सुनीता सिंह को ज्ञापन सोपा

Back to top button
error: Content is protected !!