उत्तर प्रदेशबस्ती

बस्ती में रिंग रोड का निर्माण शुरू, इन गाँव को मिलेगा फायदा

बस्ती में रिंग रोड का निर्माण शुरू, इन गाँव को मिलेगा फायदा

योगी सरकार ने दावा किया है कि वह जनता की समस्याओं का समाधान कर रही है, जिसमें सड़क निर्माण कार्य भी शामिल है। लंबे समय से इस मार्ग के सुधार की मांग उठ रही थी, और अब सड़क के निर्माण से शहर को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

योगी सरकार की पहल, अब जल्द होगा निर्माणकार्य

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे परियोजना के तहत, बस्ती रिंगरोड निर्माण की गति तेज हो चुकी है, जिससे न केवल यात्रा में आसानी हो रही है, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है। इसी क्रम में जिले में एक महत्वपूर्ण रिंग रोड का निर्माण शुरू होने जा रहा है, जो शहर के ट्रैफिक की समस्या को हल करने में मदद करेगा और आसपास के गांवों और अन्य राज्यों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। अमृत काल में बस्ती भी तेजी के साथ बदल रही है। मुख्यालय से लेकर अयोध्या सीमा तक विकास की हलचल बढ़ गई है। बस्ती के हिस्से में होगा दो रिंग रोड अयोध्या तीर्थ क्षेत्र में बनने वाले 81 किमी रिंग रोड समेत बस्ती के हिस्से में दो रिंग रोड होगा। बस्ती शहर के चारों तरफ 42 किमी लंबाई में रिंग रोड की स्वीकृति हो चुकी है। प्रथम फेज की 22 किमी सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जबकि जिले के पश्चिमांचल हिस्से में अयोध्या रिंग रोड के लिए भी निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। इसके लिए सरयू नदी पर दो पुल, सात ओवरब्रिज, चार रेलवे ब्रिज और 16 अंडरपास बनाए जाएंगे। इस व्यवस्था से भारी एवं छोटे वाहन भीड़भाड़ के समय अयोध्या के मेला क्षेत्र से बाहर-बाहर होकर ही निकल जाएंगे। हाईवे को जगह-जगह सील करने की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। इन जगहों पर होगी रिंग रोड की क्रॉसिंग रू विक्रमजोत ब्लॉक क्षेत्र में सरयू नदी, गोरखपुर-लखनऊ हाईवे, गोंडा हाईवे पर रिंगरोड की क्रॉसिंग होगी।

रॉकेट की तरह बढ़ेंगे जमीनों के भाव

यह तीनों नई सड़क परियोजनाएं कई मायने में अहम हैं। पर्यटन की दृष्टि से बस्ती में आवागमन बढ़ेगा। वहीं लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर लगने वाले जाम की समस्या भी खत्म होगी। अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के चारों तरफ प्रस्तावित रिंग रोड बस्ती सीमा में 13 गांवों से होकर गुजरेगा। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के ले-आउटिंग का कार्य शुरू होने के बाद अब बस्ती सीमा में अयोध्या रिंग रोड का निर्माण शुरू हो गया है। वहीं मुख्यालय के चारों तरफ प्रस्तावित बस्ती रिंगरोड परियोजना पर पहले से ही कार्य चल रहा है। इन गांवों से होकर गुजरेगी रिंगरोड जिले के हर्रैया तहसील क्षेत्र के रमहटिया, मझौवा दूबे, एकमा हरदिया, पड़रिया, घिरौली पांडेय, रैदासपुर, बड़ागांव, चौरा, मलौली दुबे, पिकौरा चौबे, एलिया जुग्गाराम, एकमा हिरमिया और रायपुर गांव से होकर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। निर्माण की जिम्मेदारी एनएचएआई को मिली है। रिंग रोड के लिए बस्ती, अयोध्या व गोंडा में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया एक साल पहले ही पूरी कर ली गई थी। अयोध्या तीर्थ क्षेत्र का प्रस्तावित 80 किमी लंबाई वाला यह रिंग रोड अयोध्या, बस्ती और गोंडा समेत तीन जिलों से होकर गुजरेगा। इससे सीमावर्ती विक्रमजोत, दुबौलिया, परशुरामपुर, गौर ब्लॉक क्षेत्रों का राजधानी लखनऊ तक आवागमन सुलभ हो जाएगा। इसके अलावा अयोध्या में विभिन्न पर्वों पर रास्ता सील होने के दौरान हाईवे का आवागमन बाधित नहीं होगा। अयोध्या रिंग रोड के सहारे लोग मेला क्षेत्र से बाहर निकल जाएंगे। बस्ती जिले में इस सड़क के लिए 13 गांवों के 618 किसानों से 41 हेक्टेयर जमीन 30 करोड़ रुपये में अधिग्रहित की गई है। बैनामशुदा जमीन एनएचएआई के पक्ष में दर्ज होने के बाद निर्माण शुरू कर दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!