
बाबा जय गुरुदेव आश्रम में सत्संग के साथ-साथ निकाली रैली। इटियाथोक/गोंडा
परम संत परम पूज्य निजधाम वासी बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत सतगुरु उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज के निर्देश पर 22 फरवरी 2025 क़ो भव्य शाकाहारी, सदाचारी, नशामुक्त,गौरक्षक व सतयुग आगमन प्रचार-प्रसार यात्रा निकाली गयी। जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त जी महाराज के प्रेमियों ने सभी लोगो से यह प्रार्थना किया की यह मनुष्य शरीर भगवान का बनाया हुआ मानव मंदिर, जिस्मानी मस्जिद हैँ। इसमें परमात्मा रहता हैँ इसलिए इस मनुष्य शरीर में मांस, मछली, अंडा व शराब जैसी चीजों क़ो खाकर मनुष्य शरीर क़ो नपाक न बनाये । शाकाहारी रहे यह मनुष्य का भोजन नहीं हैँ, मनुष्य का भोजन तो दाल, चावल, रोटी मेवा, मिष्टान इत्यादि भगवान ने मनुष्य के लिए बनाया हैँ इसलिए किसी बेज़ुबान जानवरो या पशु पक्षी क़ो मारकर न खाये। वक़्त के संत सतगुरु उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने यह भी बताया की लोगो के कर्म बहुत ख़राब होते जा रहे हैँ कुदरत सजा देने के लिए तैयार हैँ इसलिए कुदरत के बनाये हुए नियम पर आ जाओ।
बाबा उमाकान्त जी महाराज इसी मनुष्य शरीर में भगवान, देवी – देवताओं से मिलने का रास्ता बताते है मुक्ति मोक्ष का रास्ता बताते है। पांच नाम का नामदान देकर जीव क़ो जन्म और मरण की पीड़ा से मुक्त कराने का रास्ता भी बताते है उस रास्ते पर चलाकर मुक्ति मोक्ष भी करा देते है।
सद्गुरु बाबा उमाकान्त जी महाराज वक़्त के ऐसे महापुरुष है जिनका दर्शन करने उनके समक्ष अपनी बात कह देने से ही बीमारी, तकलीफो में आराम मिलने लगता है।
अपने जीवन में से थोड़ा सा समय निकालकर सद्गुरु बाबा उमाकान्त जी महाराज का दर्शन, सत्संग अवश्य करियेगा और ईश्वर से मिलने का रास्ता (नामदान) भी लीजिएगा।
इस अवसर पर एडवोकेट त्रियुगी नारायण पाण्डेय, प्रांतीय जिम्मेदार माता प्रसाद मौर्य, गोण्डा जिले की जिम्मेदार प्रेमी और संत परिवहन सेवा के सीईओ, शिव भूषण वर्मा जी, चेयरमैन प्रतिनिधि धानेपुर बृज भूषण वर्मा, बाबा जयगुरूदेव संगत के सूचना प्रभारी रवि शुक्ला जी, वरिष्ठ जिम्मेदार नवल किशोर पाण्डेय,जिला कमेंटी के सभी सदस्य सहित अन्य बहुत भारी संख्या में प्रेमी शाकाहारी, नशामुक्त प्रचार प्रसार में सम्मलित रहे। मीडिया प्रभारी राकेश शुक्ला ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ओर संगत की तरफ से प्रशासन के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.